FORWARD INDIA FORUM NEWS





मेट्रो मिरर फारवर्ड इंडिया फोरम सामाजिक चेतना पहल

19 December 2019

उदयपुर ।शिवहर्ष सुहालका, प्रधान संपादक, ने अपने उदयपुर प्रवास के दौरान दिव्यांग बच्चों से बातचीत कर उन्हें बिस्किट और चॉकलेट उपहार में दिये । थियोसोफिकल सोसायटी , उदयपुर द्वारा चलाये जा रहे स्कूल में बच्चों को सारी सुविधाएं और साफ़- सुथरे हरे भरे वातारण मे रखा जाता हैं।




Teachers Day 5 September
डॉ अनूप स्वरुप , वी.सी.जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी , (भोपाल)
विदेशेषु धनं विद्या
व्यसनेषु धनं मति:।
परलोके धनं धर्म:
शीलं सर्वत्र वै धनम्॥

विदेश में विद्या धन है, संकट में बुद्धि धन है,,
परलोक में धर्म धन है और
शील (सच्चरित्र) सर्वत्र ही धन है।

शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर आदरणीय शिक्षकों को कोटि कोटि प्रणाम....!!!
विदेशेषु धनं विद्या
व्यसनेषु धनं मति:।
परलोके धनं धर्म:
शीलं सर्वत्र वै धनम्॥

विदेश में विद्या धन है, संकट में बुद्धि धन है,,
परलोक में धर्म धन है और
शील (सच्चरित्र) सर्वत्र ही धन है।

शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर आदरणीय शिक्षकों को कोटि कोटि प्रणाम....!!!


Teachers Day 5 September
श्री एन के त्रिपाठी , डी जी पी -म.प्र (रिटायर्ड)
It’s time to think about the teachers and the teaching in India. Since now for over three years I am involved in education, this issue is real for me. There is no denying that educational infrastructure in India is in shambles and below par.
We have only romantic memories of old Indian system of very high regards for Guru. Guru was equated to Brahma. Tulsidas freaked out and equated the dust of Guru’s feet with Amrit:

बंदउ गुरू पद पदुम परागा।सुरूचि सुवास सरस अनुरागा।
अमिय मूरिमय चूरन चारू।समन सकल भव रूज परिवार


In Modern time we have to create a robust and creative educational set up for all.
My regards to teachers.


फॉरवर्ड इंडिया फोरम द्वारा "मेरे सपनों का मध्य प्रदेश निबंध प्रतियोगिता १ नवंबर को"
फॉरवर्ड इंडिया फोरम द्वारा रविवार १ नवंबर को " मेरे सपनों का मध्यप्रदेश निबंध प्रतियोगिता" का आयोजन माखन लाल राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय विकास भवन , महाराणा प्रताप नगर , जोन -१ में होगा। इस प्रतियोगिता में कॉलेज और स्कूल ( १० वीं ११ वीं और १२ वीं ) के विद्यार्थी भाग ले सकते है। भाग लेने हेतु विद्यार्थी स्थल पर २ से ३ बजे के बीच रजिस्ट्रेशन कराये ( कॉलेज / स्कूल आई कार्ड साथ लाये ) | निबंध प्रतियोगिता 3.00 बजे से 4.30 तक होगी। निबंध अधिकतम चार पेज में हिंदी या अंग्रेजी भाषा में लिखा जा सकता है। निबंध हेतु कॉपी आयोजकों द्वारा दी जायगी।
अधिक जानकरी हेतु मेट्रोमिरर डॉट कॉम देखें। सहायता के लिए फ़ोन 9893096880, 9039904219
तीन सर्वश्रेष्ठ निबंध को 2000/- 1000/- 500/- नगद राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा। अन्य दस सर्वश्रेष्ठ निबंध को ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा।



हिंदी मीडिया की १०१ हिंदी मीडिया के दिग्गज भेंट की
श्री संजय द्विवेदी , अध्यक्ष, जनसंचार विभाग , माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय और सीनियर पत्रकार ने श्री शिवहर्ष सुहालका , प्रधान संपादक , मेट्रोमिरर डॉटकॉम और सेक्रेटरी जनरल , फॉरवर्ड इंडिया फोरम को अपनी पुस्तक १०१ हिंदी मीडिया के दिग्गज भेंट की ।श्री संजय द्विवेदी ने फॉरवर्ड इंडिया फोरम के उद्देश्यों के सराहना की एवं इससे जुड़ने हेतु सहमति भी दी ।


फॉरवर्ड इंडिया फोरम ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर बधाई दी
डॉ. अनूप स्वरुप चैयरमेन और श्री शिवहर्ष सुहालका सेक्रेटरी जनरल ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस १- नवंबर के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामना दी। उन्होनें कहा की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के नेतृत्व मे प्रदेश विकास और सम्पन्नता के नये आयाम रचेगा।


फॉरवर्ड इंडिया फोरम ने निशक्त बच्चों को दीपावली पर्व की बधाई दी एवं मिठाई बांटी
भोपाल स्थित आशा निकेतन के निशक्त बच्चों को श्री अनूप स्वरुप , चैयरमेन और श्री शिव हर्ष सुहालका , सेक्रेटरी जनरल ने वहां जाकर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी और मिठाई बांटी। इस अवसर पर आशा निकेतन स्कूल की फाउंडर सिस्टर क्रिस्टोफर जो ६० साल पहले आयरलैंड से यहाँ आई और बच्चों की लिए काम शुरू किया , से भी श्री अनूप स्वरुप और श्री शिव हर्ष सुहालका ने मुलाकात की और शुभकामनाएं दी वहां कार्यरत एक और सिस्टर ने हमें बताया की सरकार को हमें बिजली डोमस्टिक रेट से देना चाहिए और बड़े बिज़नेस वालों को आगे आकर इस तरह के नोबल कार्यों को सहयोग देना चाहिए ।


फॉरवर्ड इंडिया फोरम - हैप्पीनेस फॉर आल
फॉरवर्ड इंडिया फोरम के मेंबर्स दीपावली के अवसर पर गरीब निशक्त बच्चों की मिठाई उपहार में देंगे। फोरम के सेक्रेटरी जनरल श्री शिव हर्ष सुहालका एवं चैयरमेन डॉ. अनूप स्वरूप ने बताया कि कॉलेज और स्कूल के गरीब छात्रों को अंग्रेजी और रोजगार के लिए स्किल्स के लिए ट्रैन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए फोरम के प्रोफेशनल मेंबर्स का सहयोग लिया जायेगा ।